Quetta Blast Video: रेलवे स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट का वीडियो आया सामने; धमाके में उड़ गई स्टेशन की छत

Quetta Blast
X
रेलवे स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट, PAK आर्मी जवान थे निशाने पर; 24 मुसाफिरों की मौत।
Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस विस्फोट में 14 सैनिकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 लोग घायल हुए हैं।

Quetta Railway Station blast Video: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस विस्फोट में 14 सैनिकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 लोग घायल हुए हैं। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन, मोहम्मद बलूच ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर हजारों लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज धमाका होता है और स्टेशन की छत उड़ जाती है। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर शव बिखरे हुए दिखाई देते हैं।

पुलिस-प्रशासन ने शुरू की जांच
विस्फोट के कारणों को खोजने के लिए पुलिस-प्रशासन ने जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों उत्तर-पश्चिम में आतंकी हमलों में वृद्धि और दक्षिण में बढ़ते अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर तब हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।"

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी
बलूच लिबरेशन समूह के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा, ''हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर फिदायी हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफ़र एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस हमले को बीएलए की फिदायी यूनिट माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया था।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा कि हमले में जाफ़र एक्सप्रेस यात्री ट्रेन में सवार सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया गया। इस घटना से रेलवे के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

यह भी पढ़ें: Quetta Blast: रेलवे स्टेशन पर भीषण ब्लास्ट, PAK आर्मी जवान थे निशाने पर; 24 मुसाफिरों की मौत, 46 से ज्यादा जख्मी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story