New Year पार्टी में मातम: अमेरिका में हाई स्पीड वाहन का तांडव, जश्न मना रहे 12 लोगों की मौत, 30 घायल

America New Orleans city Road accident 12 died and 30 injured
X
अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे 12 लोगों की मौत, 30 घायल।
America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर के फ्रेंच क्वार्टर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।

America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर के फ्रेंच क्वार्टर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। नए साल के पहले दिन जश्न मना रहे भीड़ में एक हाई स्पीड वाहन घुस गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा बोरबोन स्ट्रीट पर हुआ, जहां लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।

न्यू ऑरलियन्स की इमरजेंसी एजेंसी, NOLA Ready ने इसे एक "Mass casualty incident" बताया। एजेंसी ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिस कारण इतनी संख्यां में लोगों की जान गई।

बोरबोन स्ट्रीट क्यों है खास?
बोरबोन स्ट्रीट, बार और क्लबों के लिए जानी जाती है। नए साल के पहले दिन जश्न मनाने के लिए इस जगह पर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन हादसे ने इस जश्न को मातम में बदल दिया। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब शहर में न्यू ईयर का जश्न अपने अंतिम पड़ाव पर था और कुछ ही घंटों बाद सीजर्स सुपरडोम में आयोजित ऑलस्टेट बाउल फुटबॉल क्वार्टरफाइनल में हजारों लोगों के जुटने की संभावना थी।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि हादसा किस वजह से हुआ। क्या ड्राइवर जानबुझ के भीड़ में वाहन को ले गया या फिर गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story