छोटी उम्र के बड़े कारनामे, सांप का फन दबोचकर बचाई मां-बहन की जान

By - haribhoomi.com |19 Jan 2015 6:30 PM
राज्यपाल बलरामदास टंडन गणतंत्र 26 जनवरी को पुलिस परेड मैदान पर इन बच्चों को 15-15 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करेंगे।

उफनती नदी में लगाई छलांग..
रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ निवासी सवार्नंद साहा कक्षा 11वीं का विद्यार्थी है। वह 6 अगस्त की शाम चार बजे स्कूल से पैदल अपने घर लौट रहा था। उस समय महानदी में बाढ़ आई थी। परसरामपुर मोड़ के पास राजेन्द्र चौहान नामक व्यक्ति अपनी मोटर सायकिल से सड़क पार कर रहा था। सड़क के दाहिने ओर पानी का तेज बहाव था। राजेन्द्र चौहान सड़क पार करते समय जहां पर पानी का तेज बहाव था, मोटर सायकिल से गिर गया और बहने लगा। उसे देखते हुए राजेन्द्र चौहान की जान बचाने के लिए सवार्नंद साहा अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में छलांग लगा दी। उसने बड़ी मुश्किल से राजेन्द्र चौहान को खींचते हुए पानी से बाहर निकाला और उसकी तथा खुद की जान बचाई।
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS