छोटी उम्र के बड़े कारनामे, सांप का फन दबोचकर बचाई मां-बहन की जान

राज्यपाल बलरामदास टंडन गणतंत्र 26 जनवरी को पुलिस परेड मैदान पर इन बच्चों को 15-15 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करेंगे।
और भिड़ गई चोरों से..
कक्षा छठवीं की जोयना चक्रवर्ती परिवार के साथ 27 नवंबर को दिल्ली गई थी। वहां पहाड़गंज स्थित लॅाज में अपने माता-पिता के साथ रूकी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ शाम सात बजे पहाड़ गंज के व्यस्त सड़क को पार कर रही थी। अचानक एक चोर (पाकेटमार) दौड़ते हुए आया और उसके पिता की शर्ट की पाकेट से मोबाइल निकालकर भागने लगा। इससे पहले की उसके पिता कुछ समझ पाते जोयना पाकेटमार के पीछे दौड़ गई। लगभग दो सौ मीटर तक आजू-बाजू से गुजरने वाली गाड़ियों को हाथ दिखाकर रोकते और भागते हुए पॉकेटमार तक पहुंच गई और छलांग लगाकर पॉकेटमार के पैरों को पकड़कर मदद के लिए चिल्लाने लगी। जोयना ने जोर लगाकर चोर से अपने पिता का मोबाइल छीन लिया। इस बीच चोर अपना हाथ छुड़ाकर भाग गया।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story