छोटी उम्र के बड़े कारनामे, सांप का फन दबोचकर बचाई मां-बहन की जान

छोटी उम्र के बड़े कारनामे, सांप का फन दबोचकर बचाई मां-बहन की जान
X
राज्यपाल बलरामदास टंडन गणतंत्र 26 जनवरी को पुलिस परेड मैदान पर इन बच्चों को 15-15 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करेंगे।
कुत्तों से भिड़ गया अकेला..
कक्षा पहली में अध्ययनरत 11 वर्षीय छात्र वैदुर्य निगम अपने परिवार के साथ 9 दिसंबर को सोनारपारा राजनांदगांव गया हुआ था। वैदुर्य दोपहर डेढ़ बजे सोनारपारा में घूम रहा था। उसी वक्त उसने देखा कि कुछ आवारा कुत्ते आपस में झगड़ते हुए दौड़ रहे थे। वहीं पर पांच साल का बच्चा शिखर र्शीवास्तव कुत्तों को दौड़ते हुए और भौंकते हुए देखकर डर गया और भागने लगा। वैदुर्य ने स्थिति की गंभीरता से समझकर हिम्मत दिखाते हुए दौड़कर शिखर को अपनी गोद में उठा लिया और कुत्तों को भगाने का प्रयास करने लगा। एक कुत्ते ने वैदुर्य निगम के पैर को काट लिया। उसके बाद भी शिखर की जान बचाने के लिए वैदुर्य जख्मी हालत में कुत्तों को डरा-डराकर भगाता रहा और इसमें वह कामयाब भी हुआ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story