मेकअप के लिए ये 5 जरूरी चीजें, ऐसे पाएं परफेक्ट लुक
मेकअप के लिए ये 5 जरूरी चीजें, ऐसे पाएं परफेक्ट लुक
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। अपने भाई-बहन या फिर किसी दोस्त की शादी में सबसे अच्छा दिखना चाहती हैं, तो एक अच्छे आउफिट के साथ परफेक्ट मेकअप भी जरूरी है।
मेकअप हमारी खूबसूरती को और बढ़ाता है। यदि आप भी शादी या रिसेप्श पार्टी में सबसे खास दिखना चाहती हैं, तो मेकअप की इन 5 चीजों को जरूर ट्राय करें।
आप मात्र इन 5 चीजों से ही बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लुक पा सकती हैं। तो आइए जानें...
नेचुरल बेस- मेकअप के लिए बेस लगाना सबसे जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले अच्छे प्राइमर को चुनें, ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
फाउंडेशन और कंसीलर- अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही फाउंडेशन का इस्तामल करें। साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल और स्पॉट्स को कंसीलर से छुपाएं।
आई मेकअप- लाइट मेकअप के साथ आप ग्लिटर आईशैडो, शिमरी आईज या फिर स्मोकी आईज ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा लाइनर, काजल और मस्कारा जरूर लगाएं।
परफेक्ट लिपस्टिक शेड- अगर आपका मेकअप लाइट है तो मिलती जुलती रंग की ही लिप्स्टिक लगाएं। न्यूड लिपस्टिक शेड काफी ट्रेंड में है, जो काफी क्लासी और एलीगेंट लुक देता है।
शादी पार्टीज में अच्छा दिखना चाहती हैं और मेकअप करना मुश्किल लगता है? तो यहां जानिए सही मेकअप करने के 5 जरूरी पॉइंट्स।
शादी पार्टीज में अच्छा दिखना चाहती हैं और मेकअप करना मुश्किल लगता है? तो यहां जानिए सही मेकअप करने के 5 जरूरी पॉइंट्स।








