Motorola Razr Fold: बुक-स्टाइल फोल्डेबल सेगमेंट में मोटोरोला की पहली धमाकेदार एंट्री

Motorola ने CES 2026 में अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Fold पेश कर दिया है
अब तक Razr सीरीज़ क्लैमशेल डिजाइन के लिए जानी जाती थी, लेकिन Razr Fold के साथ Motorola ने प्रीमियम फोल्डेबल लीग में एंट्री ले ली है
फोन के अंदर 8.1-इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो वीडियो, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार एक्सपीरियंस देता है
यह स्लिम और लंबा है, जिससे फोन बंद होने पर भी जरूरी काम आसानी से हो जाते हैं
यह Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल है, इसलिए स्क्रीन पर हल्का क्रीज़ दिखना स्वाभाविक माना जा रहा है
फीचर्स देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि Razr Fold की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है
Razr Fold सीधे Android 16 आधारित Hello UI पर काम करेगा, जिसमें Motorola के एक्सक्लूसिव फीचर्स पहले से मौजूद होंगे
फोन में Motorola Pen Ultra Stylus का सपोर्ट दिया गया है, जिससे नोट्स लेना, स्केच बनाना और प्रेज़ेंटेशन बनाना आसान होगा
अंदर 20MP और बाहर 32MP का कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉलिंग और व्लॉगिंग दोनों तरफ से की जा सकती है
Motorola ने चिपसेट और बैटरी की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन इसमें लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है
More Stories