World Safest Car: क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कौन सी है। इस कार का इस्तेमाल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी करते हैं। इस कार पर न तो IED ब्लास्ट का कोई असर होगा और न ही गोलियों का। इस कार में बैठे इंसान को किसी भी तरह से क्षति नहीं पहुंचाया जा सकता है। देखें कार का नाम और इसके फीचर्स।