लेक्सस इंडिया ने अपनी लग्जरी SUV लाइनअप को और मजबूत करते हुए RX 350h में नया Exquisite ग्रेड जोड़ दिया है। इससे इस प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करना ग्राहकों के लिए पहले से ज्यादा आसान हो गया है। नई RX 350h Exquisite की एक्स-शोरूम कीमत 89.99 लाख रुपये रखी गई है, वहीं कंपनी चाहें तो ग्राहक 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा देकर मार्क लेविंसन का हाई-एंड साउंड सिस्टम भी चुन सकते हैं।