टाटा सिएरा ने बनाया 29.9 kmpl का नया माइलेज रिकॉर्ड – यहां जानें पूरी डिटेल्स

2024 में टाइगुन के 1.0 TSI इंजन ने 24 घंटे के रन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए 29.8 kmpl का माइलेज हासिल किया था
उस टेस्ट में टाइगुन ने 1,300 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी कवर करके सबको हैरान कर दिया था
कम समय के टेस्ट में टाटा सिएरा ने 29.9 kmpl का नया रिकॉर्ड बना दिया, जो पहले से 0.1 kmpl ज्यादा है
नेट्रैक्स जैसा हाई-प्रिसिशन टेस्टिंग ट्रैक इन गाड़ियों की असली माइलेज क्षमता को दिखाने के लिए परफेक्ट माना जाता है
दोनों वाहनों को एक समान कंस्टेंट स्पीड में चलाया गया ताकि इंजन अपनी बेस्ट एफिशिएंसी दिखा सके
ये रिजल्ट बताता है कि आज के टर्बो-पेट्रोल इंजन माइलेज के मामले में भी अब काफी इफिशिएंट हो चुके हैं
ऑटो एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि ये आंकड़े रियल लाइफ में लागू नहीं होते, क्योंकि ये टेस्ट आइडियल कंडीशंस में किए जाते हैं
रोजमर्रा में मिलने वाला माइलेज ब्रेकिंग, ट्रैफिक, और गियर शिफ्टिंग की वजह से 20–25% तक नीचे गिर जाता है
हालांकि हाईवे पर माइलेज बेहतर होता है, पर टेस्ट वाला रिजल्ट रियल हाईवे रन से फिर भी अलग रहता है
टाटा ने यह दिखा दिया कि उनका नया पावरट्रेन माइलेज के मामले में किसी भी ग्लोबल ब्रांड से कम नहीं है
एक ओर जर्मन इंजीनियरिंग, दूसरी ओर भारतीय इनोवेशन—आने वाले समय में इन दोनों ब्रांड्स के बीच माइलेज वॉर और भी दिलचस्प हो सकता है
More Stories