गर्मी के मौसम में जब पानी की उपलब्धता न के बराबर हो जाती है ऐसे में कैक्टस अपनी बुद्धिमता दर्शाता है वह अपनी पत्तियों को खुद ब खुद गिरा देता है जिससे कैक्टस का पौधा फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया से अपना भोजन बनाता रहता है।