बाजार में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 220F, देखें दमदार फीचर्स और कीमत

बजाज ने अपनी आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F को 2025 अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है
नई 2025 बजाज पल्सर 220F की एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रूपये रखी गई है, जो इस सेगमेंट में इसे अब भी एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाती है
पल्सर 220F का सेमी-फेयर्ड लुक पहले जैसा ही रखा गया है, जो इसे आज भी युवाओं की फेवरेट स्पोर्ट्स बाइक बनाता है
2025 मॉडल में ब्लैक विद कॉपर बेज एक्सेंट और ग्रीन लाइट विद कॉपर एक्सेंट जैसे नए कलर जोड़े गए हैं, जबकि पुराने पॉपुलर शेड्स भी उपलब्ध रहेंगे
इस बार पल्सर 220F में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है, जिससे तेज ब्रेकिंग के दौरान बाइक ज्यादा कंट्रोल और स्थिरता देती है
आगे 280 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 230 mm डिस्क ब्रेक के साथ अब ड्यूल-चैनल ABS जुड़ने से राइडिंग पहले से ज्यादा भरोसेमंद हो गई है
बाइक को अब यूरोग्रिप टायर्स के साथ पेश किया गया है, जो हाई-स्पीड और कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर पकड़ देने का दावा करते है
इसमें 220cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.4 hp की पावर और 18.5 Nm का टॉर्क देता है, जिससे हाईवे राइड आज भी स्मूद रहती है
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो लंबे समय से पल्सर 220F की पहचान रहा है
ब्लूटूथ-इनेबल्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और DTE जैसी जरूरी जानकारियां मिलती है
2025 बजाज पल्सर 220F अब बेहतर सेफ्टी, नए कलर और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ उन राइडर्स को टारगेट करती है, जो स्टाइल और कंट्रोल दोनों चाहते है
More Stories