महिंद्रा की इस लग्जरी कार पर मिल रहा है 1.25 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल्स

दिसंबर के आखिरी दिनों में महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर SUV XUV700 पर ऐसा ऑफर दिया है, जो साल में पहली बार देखने को मिल रहा है
महिंद्रा XUV700 पर कुल मिलाकर 1.25 लाख रूपये तक का ईयरएंड डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी डील और भी दमदार बन गई है
AX5 और AX5 S वैरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा, AX7 और AX7L पर भी अच्छा कैश बेनिफिट, जबकि MX वैरिएंट भी छूट से बाहर नही
कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट ऑफर्स भी शामिल हैं, जिससे कुल बचत और बढ़ जाती है
महिंद्रा ने XUV700 के सभी 5-सीटर वैरिएंट बंद कर दिए हैं, अब यह SUV केवल फैमिली-फ्रेंडली 7-सीटर ऑप्शन में ही उपलब्ध है
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200hp की ताकत देता है, वहीं 2.2-लीटर डीजल इंजन शानदार टॉर्क के साथ लंबी ड्राइव को आसान बनाता है
मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि डीजल वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का एक्स्ट्रा फायदा भी है
अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स, LED इंडिकेटर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वाइपर जैसी सुविधाएं मौजूद है
ADAS टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स इसे सेगमेंट में अलग बनाते है
7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और मजबूत बॉडी के चलते इसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है
डिस्काउंट शहर और डीलर के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकता है, इसलिए बुकिंग से पहले ऑफर की पूरी जानकारी लेना समझदारी होगी
More Stories