रेलवे स्टेशनों पर क्यों लिखा होता है टर्मिनल, जंक्शन, सेंट्रल, जानिए वजह
18-03-2023
Social Media
ट्रेन से सफर करते समय देखा होगा कि स्टेशन के नाम के बाद जंक्शन, सेंट्रल या फिर टर्मिनल या टर्मिनस लिखा होता है। इनका मतलब क्या होता है।
सबसे पहले हम जानते हैं टर्मिनल या टर्मिनस के बारे में, बता दें इन दोनों का मतलब एक ही होता है।
टर्मिनल का मतलब आखिरी स्टेशन होता है। जहां से ट्रेनें आगे नहीं जाती। मसलन यह उस रूट का आखिरी स्टेशन है। जैसे कि आनंद विहार टर्मिनल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल।
वहीं जिस स्टेशन के नाम के बाद जंक्शन लिखा होता है, तो समझ जाइए कि वहां से दो या उससे ज्यादा रूट की ट्रेन निकल रही हैं।
भारत में सबसे ज्यादा रूट वाला जंक्शन स्टेशन मथुरा है, वहां से सात रूट निकलते हैं।
अगर किसी स्टेशन पर सेंट्रल लिखा होता है तो समझ जाइए कि यह सबसे पुराना और मुख्य स्टेशन है।
सेंट्रल स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनें आती-जाती रहती हैं।
बता दें कि प्रमुख सेंट्रल स्टेशन कानपुर सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल इत्यादि हैं।