एलआईसी की आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों के लिए बेहतर विकल्प है। इस फायदा के लिए महिला के पास आधारकार्ड होना आवश्यक है।

आधारशिला योजना पॉलिसीधारक और उसके मृत्यू के बाद उसके परिवार को फाइंनेशियल मदद देता है।
एलआईसी आधारशिला योजना के बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये के होते हैं।
आमना शरीफ पर्पल ड्रेस में अपने अदा से फैन्स को किया घायल
आमना शरीफ इंस्टाग्राम पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर आमना शरीफ के लाखों फैन्स हैं.
आमना शरीफ ने अब तक कई टीवी शोज़, रिएलिटी शोज़, वेब सीरीज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है।
More Stories