हार्ले ने भारत में लॉन्च की अनौखी और सबसे रॉयल बाइक, कीमत 67.36 लाख रुपये

Harley-Davidson ने भारत में अपनी सबसे प्रीमियम टूरिंग बाइक CVO Road Glide लॉन्च कर दी है
कंपनी ने इसकी कीमत 67.36 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जो ये बाइक सीधे अल्ट्रा-लक्ज़री सेगमेंट में एंट्री लेती है
इसकी कीमत कई लग्जरी SUVs और यहां तक कि Toyota Fortuner से भी ज्यादा महंगी है
CVO Road Glide का डिजाइन इतना भारी-भरकम और मस्कुलर है कि पहली नजर में ही ये सड़क पर दबदबा बना लेती है
इसमें नया Sharknose Fairing दिया गया है, जो न सिर्फ आक्रामक लुक देता है बल्कि हाई-स्पीड पर बेहतरीन एयरोडायनामिक्स भी सुनिश्चित करता है
Harley ने इसमें खास CVO कस्टम पेंट स्कीम दी है, जो हर बाइक को अलग पहचान देती है
इसमें मिलता है Milwaukee-Eight VVT 121 इंजन, जो 115 bhp की पावर और 189 Nm का जबरदस्त टॉर्क निकालता है
VVT टेक्नोलॉजी की वजह से बाइक लो-स्पीड पर स्मूद और हाई-स्पीड पर बेहद पावरफुल रहती है
इस बाइक में मिलता है बड़ा 12.3-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले, जिसमें Harley का नया Skyline OS दिया गया है
वही साथ ही इसमें नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और स्मार्ट कंट्रोल्स दिया गया है
मल्टीपल राइडिंग मोड्स, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और शानदार स्टेबिलिटी इसे लंबी और सुरक्षित राइड के लिए परफेक्ट बनाते हैं
More Stories