दिन होगा काफी खास, 16 मार्च का राशिफल

सभी का आदर सत्कार करेंगे, अपनी योग्यता से किस्मत के द्वार खोलेंगे ।
योजनाओं में सफलता प्राप्त होगी, धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी, व्यय भी बढ़ सकते हैं।
किस्मत का साथ रहेगा, व्यापारिक योजनाओं के फलीभूत होने का समय है.
वाणी में सौम्यता रहेगी, लोग आकर्षित होंगे, धन लाभ के योग हैं।
धन की स्थिति अच्छी है, परिश्रम और किस्मत का साथ रहेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी।
नौकरी में दिन अच्छा व्यतीत होगा, घर -परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
ऊँचे बौद्धिक स्तर से काम बनाएंगे, वाणी व व्यवहार में सौम्यता रहेगी।
नए बने मित्र उत्कृष्ट भविष्य में मददगार होंगे, अच्छे लोगों से मुलाकात होगी जो की राह दिखाएंगे।
More Stories