यामाहा ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा इन बाइक की कीमतों में भारी गिरावट, देखें

भारत के टू-व्हीलर मार्केट में यामाहा ने एक बार फिर जबरदस्त हलचल मचा दी है
GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने अपनी दो प्रीमियम बाइक्स - Yamaha R3 और Yamaha MT-03 की कीमतों में बड़ा प्राइस कट किया है
GST 2.0 के बाद से इन बाइक्स की कीमत में करीब 20,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं
नई GST 2.0 टैक्स नीति के तहत सरकार ने 350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी है
जल्द ही आने वाले समय में KTM, Honda, Suzuki और TVS जैसी कंपनियां भी अपनी बाइक्स की कीमतों में गिरावट कर सकती है
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 321cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 42 bhp की पावर और 29.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है
R3 का फुल-फेयरिंग डिजाइन इसे ट्रैक राइडिंग के लिए बेस्ट बनाता है, जबकि MT-03 का नेकेड स्ट्रीट लुक इसे युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर करता है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप और टेललैंप, LCD डिजिटल डिस्प्ले, स्लिपर क्लच और असिस्ट फंक्शन, डुअल चैनल ABS जैसे कई फीचर्स शामिल है
इसके डिस्काउंट और ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories