भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली रडार टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक, देखें
अल्ट्रावायलेट ने X-47 क्रॉसओवर के साथ एक नया इतिहास रच दिया है
यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें रडार टेक्नोलॉजी और कैमरा इंटीग्रेशन को स्टैंडर्ड फीचर बनाया गया है
कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) राखी है
अल्ट्रावायलेट X-47 क्रॉसओवर की खासियत की बात करें तो इसमें दुनिया की पहली रडार और कैमरा इंटीग्रेटेड मोटरसाइकिल, 10.3 kWh का दमदार बैटरी पैक, 323 km तक की रेंज (IDC सर्टिफाइड) के साथ आती है
इसकी बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो इसमें 10.3 kWh बैटरी और इसको फुल चार्ज करने पर 323 km की रेंज दे सकती है
वही ये बाइक सिर्फ 2.7 सेकेंड में 60 km/h स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 145 km/h तक जा सकती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रडार-पावर्ड सेफ्टी सिस्टम, डुअल-कैमरा डैशकैम, जो राइडर के लिए रियल-टाइम रिकॉर्डिंग और अलर्ट प्रदान करता है
वही साथ में 10th जेन बोस डुअल-चैनल ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेम्बो हाई-परफॉर्मेंस ब्रेक्स जैसे कई फीचर्स से लैस है
इस बाइक को तीन राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया है जो Glide, Combat और Ballistic है