वोल्वो ने पेश की 810 किमी. रेंज वाली दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV कार, देखें फीचर्स

वोल्वो ने यूरोप में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV EX60 को अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर बढ़ा चुकी है
EX60 वोल्वो की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो खास EV के लिए बनाए गए SPA3 प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है
इस SUV में तीन बैटरी 83kWh, 95kWh और 117kWh विकल्प दिए गए हैं
इसका टॉप वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 810km तक की रेंज देने में सक्षम है
वोल्वो EX60 को RWD और AWD दोनों ड्राइव ऑप्शन में उतारा गया है
शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक, यह SUV हर जगह स्मूद और पावरफुल ड्राइव का भरोसा देती है
400kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 20 मिनट से कम समय में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है
Thor’s Hammer LED DRL, क्लोज्ड ग्रिल, 20–22 इंच अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल इसे बेहद मॉडर्न बनाते हैं
EX60 का केबिन लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल है, साफ-सुथरा डैशबोर्ड और प्रीमियम मटीरियल इसे क्लास में अलग पहचान देता है
इस SUV में एडैप्टिव सीट बेल्ट्स दिए गए हैं, जो हादसे की स्थिति में खुद को ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से एडजस्ट कर लेते हैं
आने वाले समय में यह SUV BMW iX3 और Mercedes-Benz GLC EV को कड़ी टक्कर दे सकती है
अभी भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है
More Stories