सिर्फ 21,000 रुपये में बुक करें नई रेनो डस्टर, देखें दमदार फीचर्स और डिटेल्स

भारतीय कार बाजार में कुछ गाड़ियां सिर्फ प्रोडक्ट नहीं होतीं, पहचान बन जाती हैं। रेनो डस्टर उन्हीं में से एक रही है
जिस दौर में कॉम्पैक्ट SUV का मतलब ही डस्टर हुआ करता था, अब उसी आइकॉनिक नाम की 2026 में दोबारा एंट्री होने जा रही है
रेनो ने 4.2 से 4.4 मीटर SUV सेगमेंट को चुना है, जहां पहले से 13 से ज्यादा मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं
इसके बावजूद कंपनी को भरोसा है कि डस्टर का नाम और उसका DNA आज भी ग्राहकों को खींचने की ताकत रखता है
Renault Duster 2026 की प्री-बुकिंग 26 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है
पहले बुक करने वालों को इंट्रोडक्टरी प्राइस और प्रायोरिटी डिलीवरी का लाभ मिलेगा
नॉन-हाइब्रिड मॉडल की डिलीवरी मार्च से, जबकि हाइब्रिड वर्जन दिवाली 2026 के आसपास सड़कों पर उतरेगा
फ्लैट क्लैमशेल बोनट, आइब्रो-स्टाइल LED DRLs, 18-इंच अलॉय व्हील्स, 212mm ग्राउंड क्लीयरेंस और अनपेंटेड बॉडी क्लैडिंग इसे रफ-टफ लुक देते हैं
पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड LED टेललैंप और इलेक्ट्रिक टेलगेट इसे मॉडर्न टच देते हैं
एडवांस ADAS फीचर्स के साथ नई डस्टर अब सेगमेंट में टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे नहीं रहती है
Renault ने डीजल इंजन को पूरी तरह हटाकर पेट्रोल और हाइब्रिड पर दांव लगाया है
1.0L टर्बो पेट्रोल माइलेज-फ्रेंडली है, जबकि 1.3L टर्बो पेट्रोल 163 PS पावर के साथ परफॉर्मेंस पसंद करने वालों को टारगेट करता है
E-Tech 160 हाइब्रिड सिस्टम में 1.8L पेट्रोल इंजन, 1.4 kWh बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं
कंपनी का दावा है कि शहर में 80% तक ड्राइव EV मोड में संभव होगी, जो फ्यूल सेविंग में बड़ा फर्क ला सकती है
More Stories