स्कोडा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस कार के दामों में भारी बढ़ोतरी

स्कोडा ऑटो इंडिया इन दिनों एक के बाद एक बड़े अपडेट्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है
स्कोडा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस कार के दामों में भारी बढ़ोतरी
स्कोडा ऑटो इंडिया इन दिनों एक के बाद एक बड़े अपडेट्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है
पहले कुशाक फेसलिफ्ट सामने आई और अब कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kylaq की कीमतों में बदलाव कर दिया है
Kylaq के Signature MT, Signature AT, Signature+ MT और Signature+ AT वैरिएंट्स अब पहले से 33,000 रूपये  तक महंगे हो चुके हैं
SUV के टॉप-स्पेक Prestige MT और Prestige AT वैरिएंट्स की कीमतों में 24,000 रूपये  तक की बढ़ोतरी की गई है
अगर आप Kylaq का Classic (बेस वैरिएंट) लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है
हाल ही में लॉन्च किए गए Classic+ और Prestige+ वैरिएंट्स की कीमतें भी जस की तस रखी गई हैं, जिससे ये वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनते हैं
कीमतों में बदलाव के बाद भी Skoda Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख रूपये  से 12.99 लाख रूपये के बीच बनी हुई है
इंडियन मार्केट में Kylaq का सीधा मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue और Maruti Brezza जैसी पॉपुलर SUVs से है
स्कोडा यहीं रुकने वाली नहीं है। कंपनी इस साल के अंत तक Kylaq Sportline वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है
नए वैरिएंट्स और अपकमिंग Sportline मॉडल के जरिए स्कोडा इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है
More Stories