भारत में लॉन्च हुई वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV, देखें दमदार रेंज और फीचर्स

वोल्वो ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX30 लॉन्च कर धमाका कर दिया है
वोल्वो ने EX30 को भारत में 39.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
यह कीमत 19 अक्टूबर 2025 तक की बुकिंग पर लागू होगी इसके बाद बुकिंग करने वालों के लिए 41 लाख रुपये हो जाएगी
कंपनी ने इसको सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी डिलीवरी नवंबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी
भारतीय बाजार में वोल्वो EX30 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, BYD सीलियन 7, BMW iX1 LWB जैसी कारों से होता है
भारत-स्पेक Volvo EX30 में 69kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है
कंपनी का दावा है कि यह SUV फुल चार्ज पर 480 किमी की WLTP रेंज दे सकती है
कंपनी के दावे के अनुसार ये सिर्फ 5.3 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा तक जाती है
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल 2 ADAS, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए है
More Stories