वोक्सवैगन वर्टस पर मिल रहा है 1.56 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, देखें
कंपनी अपनी शानदार मिड-साइज़ सेडान वोक्सवैगन वर्टस पर 1.56 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है
कंपनी अपने ग्राहकों को वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग डिस्काउंट दे रही है जो आपके नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
कंपनी यह ऑफर सीमित समय के लिए दे रही है और यह अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेगा
कंपनी ने इसमें 1.0L TSI इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन से लैस किया है जो ग्राहकों के लिए शानदार है
ये कार 6 वेरिएंट में आती है जो Comfortline 1.0 MT, Highline 1.0 MT, Highline 1.0 AT, Topline 1.0 MT, Topline 1.0 AT, और GT 1.5 DCT है
वही इसमें 6 कलर में आती है जो रिफ्लेक्स सिल्वर, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मेटैलिक, कार्बन स्टील ग्रे है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 जैसे कई फीचर्स शामिल है
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS और ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स शामिल है
वोक्सवैगन वर्टस की एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.40 लाख रुपये तक जाती है