24 घंटे में 3,000 बुकिंग पाने वाली Ultraviolette X-47 की डिलीवरी शुरू, देखें रेंज और कीमत

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचा देने वाली Ultraviolette X-47 Crossover अब सड़कों पर उतर चुकी है
सितंबर में लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक बाइक ने तहलका मचा दिया था और सिर्फ 24 घंटे में 3,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की थीं
कंपनी ने अब इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है
इसके Recon और Recon+ वेरिएंट में 10.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एशिया के सबसे बड़े बैटरी पैक्स में से एक है
एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 323Km तक चल सकती है - यानी लंबी राइड पर बार-बार चार्ज करने की चिंता नहीं
इस बाइक में लगे इलेक्ट्रिक मोटर की ताकत 40 हॉर्सपावर तक है, जो 610 Nm का व्हील टॉर्क जेनरेट करता है
X-47 सिर्फ 8.1 सेकंड में 0 से 100 Km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 145 Km/h तक जा सकती है
Ultraviolette X-47 देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो रडार-बेस्ड ADAS (Advanced Driver Assistance System) से लैस है
यह बाइक रियर कॉलिजन वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ओवरटेक अलर्ट जैसी तकनीकों से लैस है
इसमें बाइक में ड्यूल-चैनल ABS, चार-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और 9-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं
इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ राइड मोड्स, GPS ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्लाउड-बेस्ड डेटा सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं
More Stories