TVS की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल अपाचे RTX 300 हुई लॉन्च, इनको देगी कड़ी टक्कर

भारत में TVS ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपाचे RTX 300 को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है
यह TVS की पहली एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है जो रॉयल एनफील्ड, KTM और येज्दी एडवेंचर मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगी
TVS अपाचे RTX 300 में 299cc लिक्विड-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन है
इस बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमीनियम डाईकास्ट स्विंगआर्म, भारी फ्यूल टैंक और मजबूत साइड फेंडर, पारदर्शी विंडस्क्रीन और आक्रामक ‘चोंच’ लुक दिया गया है
वही इसमें ‘आंख के आकार’ वाले LED हेडलैम्प, LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्शन स्टाइल चोंच, एडवेंचर राइड के लिए पूरी तरह तैयार किया है
वही साथ में इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले, स्पीड, कॉल, SMS अलर्ट, सेगमेंट-फर्स्ट मैप मिररिंग और GoPro कंट्रोल दिया गया है
कंपनी ने इस बाइक में चार राइड मोड दिए है जो टूर मोड, रैली मोड, अर्बन मोड और रेन मोड है
वही इस बाइक में वाइपर ग्रीन, टार्न ब्रॉन्ज़, मेटैलिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर विकल्प दिया है
More Stories