अब पंक्चर की टेंशन हुई खत्म, ट्यूबलेस टायर के साथ टीवीएस XL100 Heavy Duty Alloy लॉन्च, देखें

टीवीएस मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय मोपेड XL100 का नया और आकर्षक वैरिएंट XL100 Heavy Duty Alloy ने लॉन्च किया है
कंपनी ने इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,800 रुपये रखी है
इस बदलावों के बाद से XL100 के अब बाजार में पांच वेरिएंट तक पहुंच गई है
नए वैरिएंट में इंजन या मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
इसमें 99.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 4.3bhp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है
सबसे बड़ा बदलाव XL100 Heavy Duty Alloy में इसके व्हील्स हैं यह वैरिएंट स्पोक व्हील्स के बजाय अलॉय व्हील्स के साथ आता है
इसमें ट्यूबलेस टायर होने की वजह से पंक्चर रिपेयर करना अब आसान और फास्ट हो गया है
ग्राहक इसको रेड, ब्लू और ग्रे कलर में अपनी मनपसंद कलर में खरीद सकते है
More Stories