TVS मोटर ने नई Apache RTX 300 की कीमतों में किया भारी बदलाव, देखें

TVS मोटर ने अपनी नई एडवेंचर बाइक Apache RTX 300 की कीमतों में बदलाव कर दिया है
TVS मोटर ने लॉन्च के सिर्फ 15 दिन बाद ही Apache RTX 300 BTO वैरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.34 लाख रुपये कर दिया है
इसके बेस वैरिएंट 1.99 लाख और मिड वैरिएंट 2.14 लाख रुपये की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
रिपोर्ट्स के अनुसार यह बढ़ोतरी प्रोडक्शन कॉस्ट और कंपोनेंट इम्पोर्ट की बढ़ती लागत के चलते की गई है
इस बाइक में 299cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन दिया गया है, जो 35.5 hp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
TVS ने इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है, जो क्लच ऑपरेशन को हल्का बनाता है और हाई-स्पीड डाउनशिफ्टिंग के दौरान व्हील लॉक होने से बचाता है
अपाचे RTX 300 का डिज़ाइन पूरी तरह एडवेंचर टूरिंग के हिसाब से तैयार किया गया है इसमें LED हेडलैंप, चोंच-नुमा प्रोजेक्शन दिया है
इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है जो कॉल/SMS अलर्ट, GoPro कंट्रोल, और मैप मिररिंग जैसी स्मार्ट सुविधाएं दिखाता है
राइडर्स को इसमें चार मोड दिए है जो Tour, Rally, Urban, और Rain है
सुरक्षा के मामले में भी यह बाइक शानदार है। इसमें ABS मोड (रैली, अर्बन, रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, और TPMS जेसे फीचर्स दिए है
TVS ने इसमें टू-वे थर्मोस्टेट, इंटेलिजेंट एयर-फ्लो सिस्टम, और पेटेंटेड डक्ट-डिफ्लेक्टर टेक्नोलॉजी दी है
More Stories