TVS Jupiter हुआ 6,600 रुपये सस्ता, देखें इसकी खासियत
TVS ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है जिसके चलते ये 6,600 रुपये तक सस्ता हो गया है
GST दरों में बदलाव के बाद TVS Jupiter की कीमत में 6,611 से 8,500 रुपये तक की कमी आई है
इस स्कूटर में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम (iGo असिस्ट) मिलता है जो ट्रैफिक या सिग्नल पर स्कूटर खुद बंद हो जाता है
इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 33 लीटर का बूट स्पेस जो दो हाफ-फेस हेलमेट या शॉपिंग बैग्स आसानी से रख सकते हैं
जुपिटर में TFT नहीं, बल्कि LCD डिस्प्ले दिया गया है साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है
सभी वैरिएंट्स में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और पंक्चर की स्थिति में हवा धीरे-धीरे निकलती है, जिससे स्कूटर को सुरक्षित ढंग से रोकना आसान होता है
इसमें 113cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8hp पावर और 9.2Nm टॉर्क देता है
कंपनी के दावे के अनुसार ये यह स्कूटर 60 kmpl तक का माइलेज दे सकता है
TVS Jupiter में 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है वही इसमें रेड, ब्रॉन्ज, ग्रे, व्हाइट, डार्क ब्लू, ब्लू और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं