TVS ला रही भारत का पहला फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर, देखें माइलेज और डिटेल्स

TVS ने अपने आगामी Jupiter CNG स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फरवरी 2026 तक लॉन्च कर सकती है और ये पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
इस स्कूटर की खासियत है इसका ड्यूल फ्यूल सिस्टम, यानी आप इसे CNG या पेट्रोल दोनों पर चला सकते हैं
कंपनी इस हैंडलबार पर लगे बटन से आप आसानी से दोनों मोड्स के बीच शिफ्ट कर पाएंगे
दिल्ली में फिलहाल CNG की कीमत करीब 76 प्रति किलो है मतलब ये है की ये स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक चल सकता है यानी की इसको चलाने के लिए 0.90 रुपये का खर्च आएगा
Jupiter CNG में कंपनी 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दे रही है, जो 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है
इस स्कूटर में 2 लीटर पेट्रोल टैंक और 1.4 किलो CNG टैंक मिलेगा दोनों को फुल करने पर 226 किलोमीटर तक दौड़ सकता है
TVS ने इसमें स्कूटर सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी है, जिससे लंबी राइड्स पर भी कम्फर्ट बना रहेगा
इस स्कूटर में ETFi और IntelliGO जैसी तकनीक दी गई है, जो माइलेज बढ़ाने और स्मूथ स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम में मदद करती हैं
अभी आधिकारिक कीमत नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि TVS Jupiter CNG की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है
More Stories