कावासाकी की इस शानदार बाइक पर मिल रहा है 25000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें

दिसंबर में नई एडवेंचर बाइक लेने का मन बना रहे हैं, तो कावासाकी ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जो बजट और परफॉर्मेंस में शानदार है
कावासाकी Versys-X 300 पर इस वक्त फ्लैट ₹25,000 की छूट दी जा रही है, जिससे इसकी कीमत और ज्यादा किफायती बन गई है
पहले 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलने वाली यह एडवेंचर बाइक अब छूट के बाद करीब 3.24 लाख रुपये में उपलब्ध है
यह फायदा सिर्फ MY25 वर्जन तक सीमित है और कंपनी ने MY26 मॉडल भी उतार दिए हैं
GST 2.0 लागू होने के बाद इसकी कीमत पहले ही कम हुई थी, और अब अतिरिक्त डिस्काउंट ने इस डील को और मजबूत बना दिया है
Versys-X 300 अपने सेगमेंट में अलग पहचान रखती है, क्योंकि कम कैपेसिटी में ट्विन-सिलेंडर इंजन देने वाली है
इसका स्मूद इंजन हाईवे और टूरिंग के दौरान थकान कम करता है, जिससे लंबी दूरी तय करना आसान हो जाता है
सीधी बैठने की पोजीशन और मजबूत सस्पेंशन सेटअप इसे खराब रास्तों और हल्के ऑफ-रोड ट्रेल्स पर भी भरोसेमंद बनाता है
लुक्स और फीचर्स के मामले में बाइक थोड़ी सिंपल लग सकती है, मगर इसकी असली ताकत राइड क्वालिटी में छिपी है
यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए है और इसकी ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories