दिवाली के मौके पर लॉन्च हुई Triumph Speed Triple 1200 RX, कीमत होश उड़ाने वाली

ट्रॉयम्फ ने भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ पेश किया है
कंपनी ने अपनी नई स्पीड ट्रिपल 1200 RX को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस बाइक को कीमत 23.07 लाख (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है
इसकी सबसे खास बात ये है की कंपनी इसकी सिर्फ 1,200 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी
इस बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार्स को थोड़ा नीचे और आगे की ओर सेट किया गया है इसमें राइडर का ट्रायएंगल ज्यादा बनता है
Speed Triple 1200 RX को Neon Yellow-Black कलर स्कीम में पेश किया है वही स्पेशल RX ग्राफिक्स दिया है
इस बाइक में Akrapovic का टाइटेनियम और कार्बन-फाइबर एंड कैन एग्जॉस्ट दिया गया है
Triumph ने इस बाइक में Öhlins Smart EC 3.0 एक्टिव सस्पेंशन और Öhlins SD EC स्टीयरिंग डैम्पर दिया है
Speed Triple 1200 RX में वही शक्तिशाली में 1,163cc इनलाइन-3, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
भारत में इसकी कीमत 23.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है इसका RS वैरिएंट 21.76 लाख रुपये है
More Stories