स्कोडा की इस दमदार कार मिल रहा है 1.50 लाख रुपये की धमाकेदार छूट!, देखें डिटेल्स
स्कोडा ने नवंबर 2025 में Skoda Kodiaq पर नवंबर 2025 में शानदार ऑफर लेकर आई है
कंपनी ने अपनी टॉप-क्लास 7-सीटर SUV Skoda Kodiaq पर 1.50 लाख रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट ऑफर किया है
कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट स्कीम जैसे ऑफर भी दे रही है
इस ऑफर के मिलकर इस कार पर कुल बचत करीब 2.50 लाख रुपये तक पहुँच सकती है
इस कार में चौड़ी क्रोम ग्रिल, शार्प LED हेडलैम्प्स और नई लाइट बार मिलती है, जो इसे किसी भी एंगल से प्रीमियम और बोल्ड बनाती हैं
कोडियाक में लगा 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है जो 204 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करती है
भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपये से 48.69 लाख रुपये के बीच है
Skoda Kodiaq का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, Volkswagen Tiguan जैसी कारों से होता है
इस कार के डिस्काउंट और ऑफर से जुड़ी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories