इस कार ने रचा इतिहास, 496.22 kmph की रफ्तार से तोड़ा रिकॉर्ड

चीनी ऑटो ब्रांड BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक हाइपरकार YangWang U9 Extreme के साथ वह मुकाम हासिल किया है
इस कार ने जर्मनी के ATP हाई-स्पीड ओवल ट्रैक पर 496.22 kmph (308.4 mph) की स्पीड पकड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
ये रिकॉर्ड अभी तक बुगाटी और कोएनिगसेग जैसी कंपनियों के नाम रहा करता था
यह दुनिया की पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक हाइपरकार है जिसने 300 mph का आंकड़ा पार किया
Bugatti Chiron Super Sport 300+ का 304.7 mph का रिकॉर्ड अब पीछे छूट गया है
सिर्फ हाईवे पर ही नहीं बल्कि मशहूर Nürburgring ट्रैक पर भी इस कार ने धमाका किया
YangWang U9 Extreme ने 7 मिनट से भी कम समय में लैप पूरा करके Xiaomi SU7 Ultra को पीछे छोड़ दिया
इस कार में 1,200 वोल्ट सिस्टम दिया है और इसमें LFP बैटरी पैक दिया है ये सिर्फ 100 kmph की स्पीड कुछ ही सेकंड में पकड़ सकती है
इस कार को एक्सक्लूसिव बनाने के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन केवल 30 यूनिट्स तक रखा है
More Stories