स्पोर्टी अंदाज़ में लौट रही है Venue N-Line — 25,000 देकर करें बुकिंग शुरू

हुंडई ने नई Venue N-Line 2025 की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है।
नए मॉडल में एक्सक्लूसिव डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट्स और डुअल-टोन कलर थीम दी गई है।
हुंडई ने इसे खास तौर पर परफॉर्मेंस लवर्स के लिए तैयार किया है।
इसके इंटीरियर में ब्लैक और रेड थीम का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है।
Venue N-Line में 1.0L टर्बो इंजन दिया गया है जो 118 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क पैदा करता है
Hyundai Venue N-Line अब 21 एडवांस्ड ADAS फीचर्स से लैस है
इस SUV में मल्टी ड्राइव मोड्स, पैडल शिफ्टर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं।
Venue N-Line दो वैरिएंट्स में लॉन्च होगी — N6 (MT/DCT) और N10 (DCT)
इस SUV का ऑफिशियल लॉन्च 4 नवंबर 2025 को होगा
i20 और Creta N-Line के बाद यह भारत में Hyundai की परफॉर्मेंस सीरीज़ को और मजबूत बनाती है।
More Stories