टाटा अल्ट्रोज रेसर पर मिल है 1.85 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें पूरी जानकारी

जनवरी 2026 में टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz पर ऐसा ऑफर निकाला है, जिसने ग्राहकों का ध्यान खींच लिया है
टाटा अल्ट्रोज रेसर पर 1.85 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है
यह फायदा उन डीलर्स के जरिए मिल रहा है, जिनके पास 2024 मॉडल ईयर का स्टॉक बचा हुआ है
अगर आप लेटेस्ट 2025 मॉडल लेना चाहते हैं, तब भी टाटा आपको निराश नहीं करेगी
इस मॉडल पर भी करीब 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है
Altroz उन चुनिंदा कारों में से है जो पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों विकल्पों में उपलब्ध है
जो लोग माइलेज को ज्यादा अहमियत देते हैं, उनके लिए 1.5-लीटर डीजल इंजन (5-स्पीड मैनुअल) और CNG वैरिएंट (5-स्पीड मैनुअल) का विकल्प मौजूद है
Altroz Smart में 16-इंच स्टील व्हील्स , प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप (पेट्रोल MT में) मिलते हैं
Altroz Pure में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल, रियर डिफॉगर और ऊंचाई एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट वाले फीचर्स मिलेंगे
फाइनल बुकिंग से पहले अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से पूरी जानकारी लेना समझदारी होगी
More Stories