नई Hyundai Venue 2025 का दूसरा जनरेशन मॉडल 4 नवंबर को लॉन्च — मिलेगा नया लुक, देखे पुरी डीटेल्स

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV सेकेंड जनरेशन Hyundai Venue को आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है
सेकेंड जनरेशन Hyundai Venue का लॉन्च भारत में 4 नवंबर 2025 को होगा
नई वेन्यू में कंपनी ने लेवल-2 ADAS फीचर्स जोड़े हैं, जो ड्राइविंग को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
अगर आप इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी ने बुकिंग की शुरुआत ₹25,000 की टोकन राशि से कर दी है
इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Maruti Brezza, Kia Sonet और Skoda Kushaq जैसी SUVs से होगा
नई Hyundai Venue 8 वैरिएंट्स और पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी
इस SUV को 6 सिंगल और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन हेज़ल ब्लू और मिस्टिक सैफायर  में पेश किया गया है
नई Venue के फ्रंट में पूरी चौड़ाई में LED कनेक्टेड लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो DRL के साथ ‘C’ शेप में जुड़ती है
New Hyundai Venue अब पहले से ज्यादा बोल्ड, सेफ और टेक-फ्रेंडली है
More Stories