टाटा की 502Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार हुई सस्ती—फुल चार्ज में जबरदस्त माइलेज

कंपनी की ऑफिशियल जानकारी के अनुसार कर्व EV पर 1.60 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप पर बड़ा ईयरएंड ऑफर पेश कर दिया है
कर्व EV में 45 kWh और 55 kWh बैटरी पैक उपलब्ध हैं, इनमें क्रमशः 430Km और 502Km की claimed range मिलती है
डिस्काउंट के बाद यह कीमत कई शहरों में और भी कम पड़ सकती है, जिससे यह EV सेगमेंट में और आकर्षक विकल्प बन जाती है
स्लीक LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप, फ्लश डोर हैंडल और स्पोर्टी व्हील आर्च इसे प्रीमियम लुक देते हैं
प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पॉवर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे (कर्व EV के लिए यूनिक) और डुअल टोन ऑप्शन इस मॉडल में नहीं दिया गया है
लॉन्ग ट्रिप के लिए जबरदस्त स्पेस, सीट फोल्ड करने पर बूट 973 लीटर तक बढ़ जाता है
वॉयस कमांड से चलने वाला पैनोरमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील कैबिन को खास बनाते है
हरमन द्वारा बनाए गए सिस्टम में आसान UI और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को स्मार्ट बनाते है
ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड के साथ V2V चार्जिंग, V2L टेक्नोलॉजी, मल्टी-डायल नेविगेशन और आर्केड.EV ऐप पैक दिया गया है
विस्तृत जानकारी पाने के लिए नज़र के सबसे करीब स्थित डीलर से संपर्क करें
More Stories