टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2025 के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार ईयरएंड डिस्काउंट पेश किया है। कंपनी इस महीने अपनी नई-जनरेशन इलेक्ट्रिक SUV टाटा कर्व EV पर पूरे 1.60 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। 45 kWh बैटरी में 430 km और 55 kWh बैटरी में 502 km की रेंज के साथ यह कार अपने सेगमेंट में महिंद्रा BE 6 और XE 9 से कड़ी टक्कर देती है