Tata Safari SUV अब 1.43 लाख तक सस्ती — जीएसटी छूट का लाभ और पूरी डिटेल जानें

Tata Motors ने अपनी फ्लैगशिप SUV – Tata Safari पर कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है
जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद अब यह प्रीमियम SUV पहले से काफी सस्ती हो गई है
टाटा सफारी सिर्फ कीमतों की वजह से ही आकर्षक नहीं है, बल्कि इसके फीचर्स भी इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाते हैं
इसमें ADAS लेवल-2 टेक्नोलॉजी जैसी हाई-टेक सेफ्टी साथ ही 360-डिग्री कैमरा , JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम एवं बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल रहे है
इन फीचर्स की वजह से Safari ना सिर्फ एक SUV बल्कि फैमिली और लॉन्ग-ड्राइव्स के लिए एक लग्जरी पैकेज है।
SUV खरीदते समय भारतीय ग्राहकों के लिए इंजन और पावर सबसे अहम फैक्टर होता है, Tata Safari इस मामले में निराश नहीं करती।
इसका इंजन हाईवे पर स्मूथ और पावरफुल ड्राइविंग अनुभव देता है साथ ही, शहर की ट्रैफिक कंडीशन में भी यह SUV आराम से हैंडल हो जाती है
टाटा सफारी के लक्जरी और टेक्नोलॉजी – पैनोरमिक सनरूफ से लेकर ADAS तक, फीचर्स प्रीमियम सेगमेंट वाली SUVs को टक्कर देते हैं।
लक्जरी और टेक्नोलॉजी – पैनोरमिक सनरूफ से लेकर ADAS तक, फीचर्स प्रीमियम सेगमेंट वाली SUVs को टक्कर देते हैं
More Stories