दीवाली पर टाटा पंच EV पर आया 70,000 रुपये का धांसू ऑफर, देखें

दीवाली 2025 के मौके पर टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार पंच EV पर शानदार ऑफर पेश किया है
अक्टूबर 2025 में पंच EV पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है इसके बाद नई एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 10.99 लाख रुपये रह गई है
यह ऑफर पूरे महीने यानी 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा और डीलरशिप पर अलग ऑफर हो सकता है इसके लिए शोरूम पर संपर्क करें
टाटा पंच EV का डिजाइन बेहद आकर्षक है इसमें कई एलिमेंट्स नेक्सन EV से लिए गए हैं, जैसे LED लाइट बार, जो कार के फ्रंट बम्पर और ग्रिल को शानदार लुक देता है
पंच EV को टाटा ने acti.ev प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और ये दो बैटरी विकल्पों में आती है
इसका बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 25 kWh और 35 kWhहै जो 421 किमी और 315 किमी की रेंज देता है
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए है
पंच EV को 5 डुअल-टोन और लॉन्ग रेंज में 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
इसके ऑफर और डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories