टाटा मोटर्स इस कार पर ग्राहकों को दे रही है 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जल्दी देखें
जनवरी 2026 की शुरुआत टाटा मोटर्स ने सफारी SUV के ग्राहकों के लिए शानदार खुशखबरी है
टाटा कंपनी इस महीने अपनी फ्लैगशिप SUV पर भारी छूट दे रही है
आप Tata Safari खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय आपको करीब 1.25 लाख रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल सकता है
दिसंबर 2025 में जहां सफारी पर 1 लाख रुपये तक की राहत मिल रही थी, वहीं जनवरी में ऑफर और मजबूत हो गया है
Safari टाटा मोटर्स की सबसे प्रीमियम SUVs में गिनी जाती है, जो बड़े परिवार और लंबी यात्राओं के लिए शानदार विकल्प मानी जाती है
इस SUV में 2.0-लीटर का पावरफुल डीजल इंजन मिलता है, जो 170hp की ताकत देता है
Tata Safari की एक्स-शोरूम कीमत 14.66 लाख रुपये से शुरू होकर 25.96 लाख रुपये तक जाती है
Safari में आपको डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं
स्टील्थ वर्जन में ब्लैक थीम वाला प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है, जिसमें ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री SUV को और खास बनाती है
टाटा मोटर्स सफारी के नए जनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा
आने वाली नई सफारी में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलने की उम्मीद है
डिस्काउंट की राशि शहर, डीलर और स्टॉक के हिसाब से घट-बढ़ सकती है, इसलिए बुकिंग से पहले पूरी जानकारी जरूर कन्फर्म करें
More Stories