नए और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया सुजुकी जिम्नी, देखें नये बदलाव

सुज़ुकी ने जिम्नी की शुरुआत 1970 में LJ10 मॉडल से की थी जो हल्की 4×4 मिनी ऑफ-रोडर थी
वही इसमें 359cc का टू-स्ट्रोक इंजन लगा था वही बाद में इसमें 1.0-लीटर इंजन था और इसको बाद में सुज़ुकी समुराई के नाम से जाना गया
वही इसकी 1998 में तीसरी पीढ़ी आई और इसकी चौथी पीढ़ी 2018 में रेट्रो बॉक्सी लुक के साथ आई और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया
वही इसकी 1998 में तीसरी पीढ़ी आई और इसकी चौथी पीढ़ी 2018 में रेट्रो बॉक्सी लुक के साथ आई और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया
हाल ही में जापान में 3-डोर जिम्नी को हल्का अपडेट मिला है इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए है
इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब 4.2-इंच कलर डिस्प्ले शामिल है और हाई ट्रिम्स में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट 2, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, ऑटो हाई बीम और रोड साइन रिकग्निशन दिया गया है
इसके केई वर्जन में 658cc टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल और जिम्नी सिएरा में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर, 103 HP इंजन दिया है
जिम्नी का रिफ्रेश्ड मॉडल अपने मजबूत सस्पेंशन और 4×4 सिस्टम के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट है
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत नैरो-बॉडी वैरिएंट 1,918,400 युआन, जिम्नी सिएरा की 2,385,900 युआन है
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार को जापान में पेश किया है इसकी अभी भारत में लांचिंग को लेकर कोई जानकारी नही है
More Stories