सुजुकी ने पेश किये Gixxer और Gixxer SF के अपडेट वर्जन, देखें क्या हुआ बदलाव

सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स Suzuki Gixxer और Gixxer SF को नए डुअल-टोन कलर और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया है
कंपनी ने Gixxer और Gixxer SF दोनों को कई डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया है जो बाइक के स्पोर्टी डिज़ाइन को और हाईलाइट करते हैं
इन नए कलर स्कीम्स के कारण दोनों ही मॉडल अब और बोल्ड और डायनामिक दिखते हैं
सुजुकी ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों को 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी 1,999, इंश्योरेंस बेनिफिट्स 6,000 तक का फायदा हो सकता है
वही साथ में 100% फाइनेंसिंग और नो हाइपोथेक लोन ऑप्शन और ‘Suzuki Moto Fest’ के तहत टेस्ट राइड और गिफ्ट स्कीम भी दे रही है
अपडेटेड Gixxer और Gixxer SF दोनों ही मॉडल्स में स्पोर्टी डुअल-मफलर एग्जॉस्ट, 6-स्पोक एलॉय व्हील्स, और चौड़े रेडियल टायर मिलते हैं
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलाइट और टेललाइट सेटअप, स्प्लिट-सीट डिज़ाइन, Bluetooth-सक्षम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Suzuki Ride Connect ऐप सपोर्ट के साथ आती है
दोनों मॉडल्स में एक ही 155cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है
More Stories