नए अंदाज में सुजुकी ने लॉन्च की 2 नई बाइक्स, देखें क्या क्या मिले अपडेट

सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर 250cc सेगमेंट की बाइक्स Gixxer 250 और Gixxer SF 250 को 2026 अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है
2026 मॉडल में दोनों बाइक्स को दो बिल्कुल नए और आकर्षक रंगों में पेश किया गया है, जो इन्हें पहले से ज्यादा फ्रेश और यूथफुल बनाते हैं
व्हाइट बेस के साथ मैट सिल्वर शेड और गोल्डन ग्राफिक्स का कॉम्बिनेशन बाइक को प्रीमियम सेगमेंट वाली फील देता है
ब्लैक फिनिश के साथ मिलने वाले रेड ग्राफिक्स बाइक को मस्कुलर और एग्रेसिव अपील देते हैं
नए शेड्स के साथ-साथ Metallic Triton Blue / Pearl Glacier White कलर को भी लाइन-अप में बरकरार रखा गया है
Gixxer SF 250 पर 12,000 रूपये तक और Gixxer 250 पर 10,000 रूपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जिससे डील और भी आकर्षक बन जाती है
दोनों बाइक्स में वही 250cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 26.2 bhp की पावर और 22 Nm का टॉर्क देता है
यह इंजन सिटी कम्यूट के साथ-साथ हाईवे राइडिंग में भी स्मूद और स्टेबल परफॉर्मेंस देता है, जिससे बाइक ऑल-राउंडर बन जाती है
More Stories