सुजुकी ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, नए कलर के साथ लॉन्च की ये बाइक

सुजुकी V-स्टॉर्म SX 2025 को ग्राहकों के लिए नए रंगों और ग्राफिक्स के साथ पेश किया है
कंपनी ने अपने फेमस सिग्नेचर येलो कलर को बरकरार रखा है, जबकि ब्लू और व्हाइट ट्रिम्स पूरी तरह से नए हैं वही ब्लैक कलर पुराने ट्रिम जैसा ही है, पर डेकल्स थोड़े अलग हैं
कंपनी ने V-स्टॉर्म SX में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है
यह 26.5 बीएचपी की पावर और 22.2 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है और इसको 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है
सुजुकी ने V-स्टॉर्म SX में सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया है और दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मौजूद हैं
इसके सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं
इस बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े है जो LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग स्लॉट, लगेज रैक जैसे कई फीचर शामिल किया है
सुजुकी ने इसकी कीमत कोई बदलाव नही किया है और इसकी कीमत 1,98,018 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है
More Stories