फिर से आ रही है Skoda की धाकड़ Octavia RS, इस दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग

स्कोडा अपनी आइकॉनिक स्पोर्ट्स सेडान Skoda Octavia RS को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने जा रही है
कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर 2025 से शुरू कर रही है और इसकी डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से मिलने लगेगी
इस बार कंपनी ने इसकी लिमिटेड ही यूनिट्स उतारेगी जो सिर्फ 100 ग्राहक ही इसको खरीद सकते है
अभी तक कंपनी ने भारत में इसकी आधिकारिक कीमत घोषित नहीं की है लेकिन यूके में इसकी कीमत £39,965 यानी लगभग ₹47.7 लाख है
GSR 870 नियम के तहत एंट्री हो सकती है इसमें कंपनियां सालाना 2,500 कारें भारत ला सकती हैं, अगर वे पहले से UK या Japan में सर्टिफाइड हों
स्कोडा ऑक्टेविया पहली बार 2004 में भारत आई थी और तभी से यह परफॉर्मेंस कार लवर्स की फेवरेट रही है
Octavia RS हमेशा से भारतीय कार कल्चर का हिस्सा रही है और इस लिमिटेड एडिशन की वजह से इसका आकर्षण और बढ़ गया है
Octavia RS अपने टर्बोचार्ज्ड इंजन और हाई-एंड ड्राइविंग फीचर्स की वजह से हमेशा से खास रही है
इसकी ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories