सिंपल एनर्जी ने पेश किया सिंपल वन जेन 2, 400Km की रेंज के साथ दमदार फीचर्स भी  

सिंपल एनर्जी ने भारत में अपना नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Gen 2 लॉन्च कर दिया है
इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रूपये रखी गई है, जो इसे प्रीमियम EV सेगमेंट में खास बनाती है
कंपनी ने One Gen 2 के साथ नया Simple Ultra भी पेश किया है, इसमें 6.5 kWh बैटरी दी गई है
जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 400Km बताई जा रही है,इतनी लंबी रेंज वाला ये देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है
ये स्कूटर महज 2.77 सेकंड में 0–40 km/h की रफ्तार पकड़ लेता है, जो इसे स्पोर्टी EV की कैटेगरी में खड़ा करता है
Simple One Gen 2 अब तीन नए रंगों – Sonic Red, Aero X और Asphalt X में उपलब्ध है
खास बात ये है कि सिंपल एनर्जी बैटरी और मोटर पर लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है
नया टायर कंपाउंड, बेहतर ब्रेकिंग और री-ट्यून सस्पेंशन इसे शहर और सेमी-अर्बन दोनों कंडीशन के लिए फिट बनाते हैं
स्कूटर में 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, USB चार्जिंग, फ्लैट फ्लोरबोर्ड और ग्लवबॉक्स मिलता है
Simple One Gen 2 तीन बैटरी ऑप्शन 3.7 kWh: 190Km रेंज ,4.5 kWh: 236Km रेंज और 5 kWh: 265Km रेंज में आता है
Gen 2 लाइनअप की रेगुलर एक्स-शोरूम कीमतें 1.49 लाख रूपये  से शुरू होकर  1.77 लाखरूपये  तक जाती हैं
इसका सीधा मुकाबला Ola, Ather, TVS और Bajaj के प्रीमियम ई-स्कूटर्स से होगा
More Stories