रेनो ने लॉन्च किया क्विड का 10th एनिवर्सरी एडिशन, हुई फीचर से लोडेड

रेनो इंडिया ने अपनी पॉपुलर क्विड के 10 साल पूरे होने पर एक खास तोहफ़ा दिया है
कंपनी ने रेनो क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है जो ज्यादा सेफ, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड है
नए एडिशन के साथ इसमें बेहतरीन सेफ्टी अपडेट्स, डुअल-टोन कलर्स, और GST 2.0 के बाद की नई कीमतें शामिल की गई हैं
रेनो ने इस एडिशन को लिमिटेड रखा है और इसकी सिर्फ 500 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे
यह कार Techno वैरिएंट पर बेस्ड है और इसमें ग्राहकों को मिलते हैं नए डुअल-टोन कलर ऑप्शंस, स्पेशल डेकल्स और स्टाइलिश ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स के साथ आती है
कंपनी ने इस कार में Fiery Red + Black Roof, Shadow Grey + Black Roof जैसे कलर विकल्प दिया है
कंपनी ने इसमें एक्सक्लूसिव फीचर्स दिया है जो ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स, डोर और C-पिलर पर एनिवर्सरी डेकल्स, येलो ग्रिल इंसर्ट्स दिया है
इसमें सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट्स में 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, 6 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए है
इसके वेरिएंट के नाम में भी बदलाव किये है जो Evolution , Techno और क्लाइंबर है
नई टैक्स पॉलिसी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये है और 5.99 लाख रुपये तक जाती है
More Stories