जल्द ही लॉन्च होगी Renault Kwid Facelift की, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

भारतीय बाजार में जल्द धमाका करने वाली नई Renault Kwid Facelift को कभी भी पेश कर सकती है
नई क्विड फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत लगभग 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल से यह साफ हो गया है कि कंपनी इसे इलेक्ट्रिक की बजाय ICE (पेट्रोल) वर्जन में पेश करेगी
इस कार का बाजार में Maruti Alto K10, Maruti S-Presso, Maruti Celerio और Tata Tiago जैसी कारों से मुकाबला होने वाला है
इसके लुक और डिजाइन में Y-शेप्ड LED DRLs और पेंटागोनल हैलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं
इसके रियर में Y-शेप्ड टेललैंप्स और बीच में रेनो का लोगो इस कार को रोड पर ज्यादा आकर्षक बनाएंगे
नई क्विड फेसलिफ्ट के केबिन में 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है
वही ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और बेहतर प्लास्टिक क्वालिटी के साथ प्रीमियम फिनिश मिलेगा साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट रहेंगे
क्विड फेसलिफ्ट अभी भी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आ सकती है
More Stories