Porsche ने भारत में लॉन्च की सबसे पावरफुल कार, कीमत और खासियत देख होश उड़ जायेंगे
Porsche ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल कार 2026 Porsche 911 Turbo S को लॉन्च कर दिया है
पोर्शे ने इस कार की कीमत 3.80 करोड़ (एक्स-शोरूम) कीमत पर भारत में लॉन्च किया है
पहली बार इस मॉडल में कंपनी ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है इसको 3.6L फ्लैट-सिक्स ट्विन टर्बो इंजन से लैस किया है
इस कार की स्पीड की बात करें तो ये सिर्फ 2.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 322 km/h तक जाती है
2026 मॉडल में Porsche ने एक्सटीरियर में कई प्रीमियम अपडेट दिए हैं इसमें नया ‘Ducktail’ स्पॉइलर, बड़े एयर इनटेक्स, स्पेशल Center-Lock Alloy Wheels के साथ आती है
इसके केबिन को हाई-टेक बनाया है इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन , प्रीमियम लेदर फिनिश, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स के साथ आती है
इस सुपरकार में मिलता है कार्बन-सिरेमिक ब्रेक सिस्टम, एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, हाई-परफॉर्मेंस सस्पेंशन, Porsche Active Aerodynamics जैसे फीचर्स दिए है
कंपनी ने ऑफिशियली बुकिंग शुरू किया है और इसकी डिलीवरी 2026 की शुरुआत में हो सकती है