निसान ने किया बड़ा धमाका अब CNG में भी मिलेगी ये ऑटोमैटिक कार, देखें कीमत

निसान ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी धांसू एंट्री को और मजबूत कर दिया है
कंपनी ने अब अपनी पॉपुलर SUV Nissan Magnite का CNG वर्जन AMT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसको सिर्फ 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया है
निसान मैग्नाइट अब मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है
कंपनी ने नई रेट्रो-फिट CNG किट की कीमत घटाकर 71,999 रुपये कर दी है GST 2.0 लागू होने के बाद करीब 3,000 की बचत हुई है
पहले CNG फिलिंग इंजन कंपार्टमेंट में होती थी, लेकिन अब इसे फ्यूल लिड में शिफ्ट कर दिया गया है
निसान मैग्नाइट दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल NCAP के नए मानकों पर एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है
अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए हैं
इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, 360° कैमरा और अराउंड व्यू मॉनिटर, स्मार्ट i-Key और वॉक-अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM, क्लीन एयर फिल्टर जैसे कई फीचर्स से लैस है
More Stories